कार्यक्रम में संतों का हुआ समागम
श्रेष्ठ शिक्षा संवाददाता परमवीर सिंह कटार
करेड़ा
करेड़ा उपखंड क्षेत्र के दहीमथा गांव में
चल रहे सात दिवसीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन सोमवार सुबह भगवान श्री चारभुजा नाथ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ वही कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज महंत सुरेश दास महाराज पुष्कर तीर्थ के संत संतराम महाराज संतोष गिरी महाराज सहित कई विभिन्न संतों के सानिध्य में कार्यक्रम का समापन हुआ
तथा यज्ञाचार्य लादू लाल शर्मा के द्वारा तीन दिवसीय चल रहे यज्ञ हवन कार्यक्रम के तहत पूर्णाहुति दी गई विधिवत रूप से वेद मंत्रों के साथ यज्ञ हवन संपन्न हुआ प्रातः शुभ वेला में 12ः15 बजे मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई वहीं जय श्री चारभुजा नाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया द्यआए हुए संतों का श्री चारभुजा नाथ सेवा समिति के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तथा गांव में प्रभात फेरी भी निकाली गई वहीं आए हुए अतिथियों ने मंदिर निर्माण को लेकर पूण्यशाली कार्य के लिए आभार व्यक्त किया सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न भजन कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई थी तथा रात्रि जागरण में विभिन्न आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गई थी तथा इसके साथ ही गांव में मंगल कलश यात्रा भी 51 बालिकाओं के द्वारा निकाली गई थी दूर दराज के क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालुओं ने भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन किए द्यदहीमथा गांव में भक्त जनों का हुजूम उमड़ा