भैरूखैडा मे बेजुबान पशुओ के लिए सरपंच ने टैंकर से भरवाया पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेष्ठ शिक्षा
संवाददाता भेरु गुर्जर झबरकिया
आसिन्द तहसील के जैतगढ पंचायत के भैरूखैडा गांव मे सूरज आसमान से आग बरसा रहा है। ऐसे में पशु पक्षी इंसान सभी के लिए पेयजल ने संकट का रूप ले लिया। ग्रामीण आशीष गुर्जर ने बताया कि पेयजल की सबसे बड़ी समस्या का सामना आवारा मवेशियों को करना पड़ रहा है, क्योंकि परंपरागत सभी जलस्रोत सूख चुके हैं और ताल तलैया व गड्डों के पानी परआश्रित रहने वाले आवारा पशुओं को अपने के लिए पानी नहीं मिल रहा और पानी की तलाश में उन्हें मीलों दूर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे ही पशुओं की परेशानियों को देखते हुए जैतगढ पंचायत सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह सिसोदिया ने अच्छी पहल करते हुए भैरूखैडा गाँव की मुख्य पो में टैंकर से पानी भरवाया है। भर जाने से मवेशियों को पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। यह एक प्रेरणादायक कार्य है हम सभी को चाहिए कि वैशाख माह में कम से कम कोई पक्षी या पशु पानी से प्यासा ना हो। दया भाव हम सब के जीवन को उन्नत बनाता है। सरपंच ने बताया कि वे आगे भी जब भी पो खाली रहेगी वे भरते रहेंगे।

Leave a Comment