TMC पर कांग्रेस ने फिर डाले डोरे… कहा- ममता के बिना इंडिया गठबंधन अधूरा, बीच का निकालेंगे रास्ता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो कांग्रेस ने बयान जारी कर उन्हें मनाने की कोशिश की है.
कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना करना मुमकिन नहीं है.

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी की नाराजगी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं. रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं. कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

जयराम रमेश ने कहा, ‘ममता बनर्जी और उनकी पार्टी भारत गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वे हमारे साथ हैं और हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे. अगर उन्होंने कोई बयान दिया है, तो यह एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. इंडिया गठबंधन में कोई मुद्दा नहीं है. हम बीजेपी के खिलाफ इसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को न्याय यात्रा का निमंत्रण भेजा गया था. मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी को पत्र भेजा था.’

वहीं उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे मीडिया से पता चला है, लेकिन ममता जी ने क्या कहा है, वो मुझे एक बार देखने दीजिये. ममता जी बंगाल में बाघिन की तरह लड़ रही हैं. पश्चिम बंगाल में उनकी लड़ाई बहुत अधिक महत्वपूर्ण है.’ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ने गिरिराज सिंह ने कहा, ‘घमंडिया गठबंधन में कोई किसी की नहीं सुनता है. यहां हर किसी को प्रधानमंत्री बनना है. पीएम मोदी को हराने के लिए सभी साथ आए हैं’

TMC पर कांग्रेस ने फिर डाले डोरे... कहा- ममता के बिना 'इंडिया' गठबंधन अधूरा, बीच का निकालेंगे रास्ता

वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने कहा, ‘इस दल-दल में कोई नहीं रहना चाहता है. अभी तो और नेता ये दल-दल छोड़ेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने टीएमसी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, इसलिए उनकी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. हमने जो प्रस्ताव दिए थे, उन्होंने सभी टुकरा दिए. मेरा प्रस्ताव नहीं माना इसलिए अब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की रैली हो रही है, उसे लेकर हमें सूचना नहीं दी, जबकि हम इंडिया गठबंधन में हैं.

Tags: 2024 Loksabha Election, Congress, TMC

Source link

Leave a Comment