गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर थाना इलाके में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे के शव को कुत्ते नोच रहे थे. सूचना मिलते ही मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मानेसर थाना एसएचओ वीरेंद्र के मुताबिक इस पूरे मामले में आईपीसी 318 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
दरअसल, मंगलवार सुबह फरुखनगर के रहने वाले संदीप रोजाना की तरह ड्यूटी पर निकले थे. वह मानेसर एरिया सेक्टर 2 में नेक्सा की एजेंसी में बॉडी शॉप इंचार्ज के पद पर तैनात है.
जब वह ड्यूटी पर पहुंचे तो साढ़े 9 बजे वह एजेंसी के पीछे खाली जमीन में झाड़ियों में घूमने गए थे. घूमते घूमते उन्होंने देखा की कुत्ते भौंक रहे है और किसी चीज को नोच रहे हैं. जब वह कुत्तों के पास गए तो देखा कि वे नवजात बच्चे का नोच रहे थे.
मां ने जन्म पहचान छुपाने के लिए फेंका बच्चा
संदीप की मानें तो ऐसा लगता है कि नवजात बच्चा एक दो पहले ही जन्मा था. संदीप ने बताया की किसी औरत ने अपने बच्चे की जन्म पहचान छुपाने के लिए उसे झाड़ियों में फेंका है. संदीप ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर उसको मोर्चरी भिजवाया और कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
मानेसर एसएचओ के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की. सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसएचओ ने बताया कि बच्चे के शव को गड्ढा खोद कर कपड़े में लपेट कर दबा रखा था. कुत्तों ने उस गड्ढे में से पहले कपड़े खींचा और फिर को नोचा खाया. एसएचओ ने बताया की नवजात बच्चे का शव एक दो दिन ही पुराना लग रहा है. फिलहाल, नवजात शव को मोर्चरी रखवा दिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
एसएचओ के मुताबिक, बच्चे के डीएनए से भी उसकी पहचान करने की कोशिश की जाएगी. पुलिस आसपास के अस्पताल में भी पता लगाने में लग गई है कि हाल में कहां कहां डिलीवरी हुई है.
.
Tags: Baby Care, Child trafficking, Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 13:00 IST