जयपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में श्रद्धालुओं में वहां जाने के लिए क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इस क्रेज को देखते हुए सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट अयोध्या जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में फ्लाइट और रेलों के बाद राजस्थान सरकार ने सस्ते में लोगों को अयोध्या ले जाने के लिए रोडवेज बसों का मुंह रामनगरी की तरफ कर दिया है. इसके लिए रोडवेज कागजी खानापूर्ति पर तेजी से काम कर रहा है. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्दी ही इनकी तारीख का भी ऐलान कर दिया जाएगा.
राजस्थान के वाशिंदों के लिए अब सीधे आयोध्या जाना आसान होने वाला है. अगर कोई फ्लाइट या रेल की टिकट एफोर्ड नहीं कर सकता तो तो राजस्थान सरकार ऐसे लोगों के लिए राजस्थान रोडवेज बसों का बेड़ा तैयार कर रही है. सीएम भजनलाल शर्मा ने अयोध्या के लिए रोडवेज बसें चलाने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद रोडवेज़ विभाग मुस्तैद हो गया है.
रोडवेज विभाग के एमडी नथमल डिडेल ने एक प्रस्ताव बनाकर एसीएस ट्रांसपोर्ट श्रेया गुहा के पास भेज दिया है. इस प्रस्ताव में राजस्थान के सात संभागों से रोडवेज बसें अध्योध्या के लिए संचालित करने की योजना को विस्तार से बताया गया है. प्रस्ताव में बताया गया है कि इनमें अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग मुख्यालय शामिल है.
राजस्थान के इन संभाग मुख्यालय रोडवेज डिपो से बसें अयोध्या के लिए निकलेंगी. ये उत्तर प्रदेश के आगरा और लखनऊ होते हुए अयोध्या में प्रवेश करेंगी. रोडवेज विभाग ने यूपी में बसों की एंट्री को लेकर परमिट ग्रांट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके तहत यूपी के रोडवेज विभाग की तरफ से राजस्थान रोडवेज को जल्द ही परमिट मिल जाएगा.
राजस्थान सरकार का लक्ष्य है कि मार्च तक प्रदेश के 3 हजार लोगों को अयोध्या की यात्रा करवाई जाए. अयोध्या जाने का ये मौका उन लोगों के लिए सुनहरा साबित होगा जो यात्रा पर ज्यादा खर्च नहीं कर सकते. रोडवेज की ये बसें वाजिब किराये में श्रृद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगी. इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी होने वाली है. उसके बाद जल्द ही सातों संभाग से बसों के संचालन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.
रोडवेज विभाग की मानें तो अयोध्या के लिए रोडवेज के बेड़े में कुछ नई बसों को भी शामिल किया जा सकता है. वहीं कुछ पुरानी बसें जो यूपी के लिए पहले से चलती आ रही है उनके रूट में अयोध्या के लिए बदलाव किया जा सकता है. राजस्थान के लोग अगर रोडवेज के जरिए अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं तो अपना सामान पैक कर सकते हैं. क्योंकि अब रोडवेज बसें राजस्थान के अलग अलग शहरों से सीधे अयोध्या की तरफ रवाना होने वाली है.
.
Tags: Ayodhya latest news, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Roadways
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 13:17 IST