शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान 59.71% हुआ मतदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकसभा चुनाव के तहत आसींद विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान 59.71% हुआ मतदान

श्रैष्ठ शिक्षा संवाददाता परमवीर सिंह कटार

आसींद
भीलवाड़ा जिले के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आसींद विधानसभा क्षेत्र में 59.71% मतदान हुआ वही शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने ,दोपहर के समय अत्यधिक गर्मी होने की वजह से मतदान प्रतिशत शुरुआती तौर पर कम रहा लेकिन 3:00 बजे के बाद से मौसम अनुकूल होने पर मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ता हुआ दिखाई दिया वहीं आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में भी मतदाताओं ने मतदान किया, सहायक निर्वाचन अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने बताया कि आसींद बदनोर एवं गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में मतदाताओं ने कानूनी व्यवस्थाओं का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया

 

 

 

प्रशासन सदैव उपखंड क्षेत्र में हो रहे मतदान पर पैनी नजर बनाए हुए था | वही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर युवा ,आदर्श, दिव्यांग, महिला पिंक बूथ स्थापित किए, गए, प्रथम मतदाताओं के द्वारा मतदान केदो पर वृक्षारोपण भी किया गया ,लोकसभा चुनाव के अंतर्गत इस बार महिलाओं में मतदान करने का खासा उत्साह दिखाई दिया, जगह-जगह पर मतदान केंद्रों के बाहर महिला सुरक्षा जवान बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं के कड़े इंतेजामत रहे|उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, आसींद पुलिस उपाधीक्षक हेमंत कुमार, तहसीलदार भंवरलाल सेन आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह चौहान, सहित प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दिखाई दिए|

 

विधानसभा क्षेत्र में कुल 299387 मतदाता हैं

जिनमें पुरुष 105184 और महिलाएं 105203 मतदाता है

सुबह 9:00 बजे तक 13.21% ,

11:00 बजे तक 25.16%, ,,,,

1बजे तक 36.97 %,
3:00 तक 44.48%

एवं 5बजे तक 53.43%,

अंतिम 6बजे तक 59.71%

मतदान हुआ

वही इस बार सवेरे से ही मतदाताओं में काफी प्रसन्नता दिखाई दी मतदान केंद्रों पर दोपहर के समय भी लंबी लाइन लगी रही कई बूथ ऐसे थे जहां पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या अधिक रही| नए युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान भी किया गया|

वंही विधायक जबर सिंह सांखला ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी क्षेत्र बूथ संख्या 97 पर पहुंचकर मतदान किया, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने भी अपने मतदान बूथ केंद्र पर मतदान किया|

ग्रामीण अंचल के दौलतगढ़ क्षेत्र से शंकर एवं अर्जुन ने अपने दादी के अंतिम संस्कार करके मतदान करने का फर्ज निभाया| तो वही लाछुड़ा गांव में तीन मित्रों ने लकड़ी के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, विधानसभा क्षेत्र के के कई इलाकों में ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी हो जाने से कुछ समय के लिए मतदान को रोकना पड़ा तो वही तकनीकी सुधार के बाद फिर से मतदान प्रारंभ किया गया|

मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर, स्काउट गाइड, पुलिस के जवान, आंगनवाड़ी एवं नर्सिंग कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए नजर आए, महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश कंवर ने बताया कि उन्होंने अपना मतदान एक नई सरकार चुनने तथा शिक्षा चिकित्सा एवं विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाई है वही गृहणी, कांता साहू, लीला वैष्णव, रिंकू जैन, कैलाश कंवर, सहित जागरूक महिलाओं ने भी शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाताओं से अपील की, वही बूथ केंद्रों पर लगे हुए सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं ने अपने-अपने छायाचित्र लिए|

Leave a Comment